Friday, December 27, 2024
Homeसमाचार LIVEफिल्म अभिनेता गोविंदा के घुटने में लगी गोली, मिसफायर होने से घटित...

फिल्म अभिनेता गोविंदा के घुटने में लगी गोली, मिसफायर होने से घटित हुआ हादसा

फिल्म अभिनेता गोविंदा को उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर से घुटने में गोली लग गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। मिडिया रिपोर्ट के अनुसार ये घटना आज सुबह 5 बजे की है, जब वे किसी काम से बाहर निकल निकल रहे थे, इसी दौरान अचानक रिवॉल्वर से फायर हो गया।

घायल गोविंदा को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं मौके पर पुलिस पहुंची है और मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस के अनुसार गोली चलने के बाद वह मौके पर पहुंची तथा उन्होंने गोविंदा की बंदूक को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अभिनेता गोविंदा की रिवॉल्वर से मिसफायर हुआ और गोली उनके घुटने में जा लगी। गोविंदा के पास लाइसेंसी रिवॉल्वर है। वहीं अभी तक उनके परिवार और टीम ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर