नई दिल्ली (हि.स.)। दिल्ली-एनसीआर में आज लगातार दूसरे दिन एक्यूआई गंभीर श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया। इसको देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की उपसमिति ने आपात बैठक कर दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के चरण तीन की पाबंदियां लागू करने का फैसला किया है।
सीएक्यूएम की उप-समिति ने क्षेत्र में वायु गुणवत्ता में और गिरावट को रोकने के लिए पूरे एनसीआर में ग्रैप के चरण-III के अनुसार 8-सूत्री कार्य योजना लागू करने का निर्णय लिया है। ग्रैप चरण-III प्रतिबंधों में पत्थर क्रशरों के संचालन को बंद करना, एनसीआर में सभी खनन और संबंधित गतिविधियों को बंद करना और पूरे एनसीआर में निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर सख्त प्रतिबंध (परियोजनाओं की कुछ श्रेणियों को छोड़कर) शामिल हैं।
गुरुवार को सीएक्यूएम ने आपात बैठक कर दिल्ली -एनसीआर में प्रदूषण के स्तर की समीक्षा की। सीएक्यूएम ने कहा कि राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन एक्यूआई गंभीर श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया है। गुरुवार को शाम छह बजे दिल्ली के आनंद विहार इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सर्वाधिक 424 रिकॉर्ड किया गया। प्रदूषण का स्तर 400-450 के बीच होने के बाद ग्रैप तीन की पाबंदियां लगाई जाती हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान से भी कोई राहत नहीं है। लिहाजा प्रदूषण को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है। ग्रैप-3 की पाबंदियां शुक्रवार 15 नवंबर को सुबह आठ बजे से लागू कर दी जाएंगी।