Friday, January 3, 2025
Homeसमाचार LIVEप्रधानमंत्री मोदी दीपावली पर एमपी को देंगे तीन नए मेडिकल कॉलेज की...

प्रधानमंत्री मोदी दीपावली पर एमपी को देंगे तीन नए मेडिकल कॉलेज की सौगात

भोपाल (हि.स.)। मध्य प्रदेश को तीन नए मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार 29 अक्टूबर को मंदसौर, सिवनी और नीमच में खुलने वाले नए मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। मंदसौर मेडिकल कॉलेज में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री यहां से विभिन्न कॉलेजों में होने वाले आयुर्वेद दिवस के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त किसान सम्मान निधि भी सिंगल क्लिक से किसानों के खाते में डाली जाएगी।

यह जानकारी शनिवार देर शाम उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त किया जा रहा है। आज प्रदेश में 14 मेडिकल कॉलेज हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 अक्टूबर को तीन और मेडिकल कॉलेज लोकार्पित करेंगे। तीनों मेडिकल कॉलेजों में इसी सत्र 2024-25 से एमबीबीएस पाठ्यक्रम प्रारंभ किया गया है। इनमें एमबीबीएस की सौ-सौ सीटें हैं। कॉलेज प्रारंभ करने की स्वीकृत वर्ष 2018 में भारत सरकार ने दी थी। इसके छह वर्ष बाद कॉलेज शुरू हो पाए हैं।

गौरतलब है कि इन कॉलेजों को शुरू करने में 60 प्रतिशत राशि केंद्र और 40 प्रतिशत राज्य सरकार ने लगाई है। इन तीन कॉलेजों के साथ ही प्रदेश में अब 17 सरकारी मेडिकल कॉलेज हो गए हैं। वर्ष 2008 तक प्रदेश में मात्र पांच मेडिकल कॉलेज थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर