Sunday, January 19, 2025
Homeसमाचार LIVEपूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ाया कदम

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ाया कदम

वाराणसी (हि.स.)। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम ने भी डिजिटलाईजेशन की ओर कदम बढ़ा दिया है। प्रबन्ध निदेशक शंभू कुमार ने ई-ऑफिस प्रणाली पर पहली फाईल का अनुमोदन भी कर दिया।

विभागीय अफसरों के अनुसार ई-ऑफिस प्रणाली को आरडीएसएस योजना के तहत विभागीय कार्यों में तेजी लाने व विभागीय पत्रावलियों को डिजिटल रूप देने के उद्देश्य से लागू किया गया है। इस प्रणाली के लागू होने से निगम की कार्य-प्रणाली में पारदर्शिता बढ़ने के साथ साथ पत्रावलियों के निस्तारण के कार्य की गति में भी तेजी आयेगी। ई-ऑफिस के माध्यम से अब फाइलों का आदान-प्रदान और अनुमोदन डिजिटल माध्यम से किया जाएगा। जिससे कागजी कार्यों की आवश्यकता में कमी आयेगी एवं पर्यावरण के संरक्षण में योगदान मिलेगा।

प्रबन्ध निदेशक के अनुसार ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से विभागीय प्रशासनिक प्रक्रियाओं को ओर अधिक सुचारू और प्रभावी बनाया जायेगा। इससे न केवल निर्णय लेने की प्रक्रिया में तेजी आयेगी, बल्कि उपभोक्ताओं को बेहतर सेवायें प्रदान करने में भी सहायता मिलेगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर