Sunday, January 19, 2025
Homeसमाचार LIVEआरजी कर मामले में न्याय नहीं होने पर टीएमसी विधायक ने दी...

आरजी कर मामले में न्याय नहीं होने पर टीएमसी विधायक ने दी इस्तीफे की धमकी

कोलकाता (हि.स.)। आर.जी. कर कांड को लेकर पश्चिम बंगाल में उथल-पुथल मची हुई है। इस घटना ने तृणमूल कांग्रेस के अंदर भी दबाव बढ़ा दिया है। पार्टी के कई नेता इस पर कड़ा रुख अपना रहे हैं। इस बीच, रायगंज के विधायक कृष्ण कल्याणी ने जन्माष्टमी के अवसर पर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सीबीआई जांच पर भरोसा जताया और दोषियों को सजा नहीं मिलने पर इस्तीफा देने की धमकी दी।

कृष्ण कल्याणी ने कहा कि आर.जी. कर में जो घटना हुई, वह पूरी तरह से निंदनीय है। इस घटना की मैं कड़ी निंदा करता हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। हमारी मानवतावादी मुख्यमंत्री ने इस घटना को लेकर सीबीआई जांच की मांग की थी और दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की बात कही थी। सीबीआई जांच जारी है। पश्चिम बंगाल के कुछ दल इस तरह की घटना का राजनीतिकरण कर रहे हैं, जो सही नहीं है। हमें न्याय प्रणाली पर भरोसा रखना चाहिए। हम सभी चाहते हैं कि दोषियों को सजा मिले। हम आर.जी. कर मामले में न्याय चाहते हैं, राजनीति नहीं। आम जनता से अपील है कि आप विरोध कर सकते हैं, लेकिन इस घटना को राजनीतिक रंग न दें। जो लोग राजनीति कर रहे हैं, उनसे दूर रहें और मुख्यमंत्री पर भरोसा रखें।

आर.जी. कर कांड में दोषियों को सजा नहीं मिली तो “मैं सबसे पहले इस्तीफा दूंगा।” इस तरह की पोस्ट रायगंज के विधायक कृष्ण कल्याणी ने फेसबुक पर की। उनका दावा है कि मुख्यमंत्री ने ही पहले सीबीआई को जांच का जिम्मा सौंपने की बात की थी। उसी के अनुसार, सीबीआई जांच चल रही है। मुझे उम्मीद है कि न्याय व्यवस्था गलत दिशा में नहीं जाएगी और दोषियों को सजा जरूर मिलेगी।

हालांकि, सीबीआई जांच शुरू होने के बावजूद, आर.जी. कर कांड में न्याय की मांग को लेकर अब भी छात्र, शिक्षक और आम जनता सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं। इस बीच, तृणमूल के कई राज्य स्तरीय नेता सीबीआई की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन कृष्ण कल्याणी ने सीबीआई जांच पर भरोसा जताकर पार्टी के विपरीत दिशा में चलने का संकेत दिया है।

वहीं, विधायक के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के जिला अध्यक्ष वासुदेव सरकार ने कहा कि शिक्षा मंत्री, खाद्य मंत्री दोनों ही भ्रष्टाचार के कारण जेल में हैं। अब आरजी कर कांड में पुलिस मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री यानी खुद मुख्यमंत्री को भी इस्तीफा देकर जेल जाना होगा, यह बात पार्टी के सभी लोग समझ चुके हैं। और कृष्ण कल्याणी भी यह बात समझ कर पहले से ही पोस्ट कर अपनी राह साफ कर रहे हैं। उन्हें धन्यवाद।

संबंधित समाचार

ताजा खबर