भारतीय सेना की स्ट्रटेजिक कमांड ने ओडिशा के तट से अग्नि-2 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। मिसाइल को अब्दुल कलाम द्वीप से लॉन्च किया गया। अग्नि-2 मिसाइल एक टन वजनी परमाणु सामग्री ले जाने में सक्षम है तथा यह मिसाइल जमीन पर 2000 किलोमीटर की दूरी पर बैठे दुश्मन को मार गिराने में सक्षम है।
इसे हैदराबाद में रक्षा शोध एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की एंडवास्ड सिस्टम्स लेबोरेट्री ने विकसित किया है। यह मिसाइल एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम का हिस्सा है और दूसरे चरण में आनबोर्ड थस्टर्स से युक्त है। अग्नि-2 मिसाइल की खूबी यह है कि इसे रोड़ मोबाइल और रेल मोबाइल लांचर से भी दागा जा सकता है। दो चरणों वाली इस ठोस चालित मिसाइल में एडवांस उच्च सटीकता नेविगेशन मौजूद है।