भारतीय रिजर्व बैंक ने लगातार दूसरी बार नीतिगत दरों में इजाफा करते हुए रेपो रेट में 0.25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर दी है। इसके अलावा आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट में भी बदलाव किया है। जिससे रेपो रेट 6.5 फीसदी और रिवर्स रेपो रेट 6.25 फीसदी हो गया है। इससे लोगों के लिए लोन लेना काफी महंगा हो जाएगा। आरबीआई के द्वारा रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में बदलाव करने से इसका असर तत्काल दिखाई देगा और बैंक भी सभी प्रकार के लोन पर ब्याज दरों को बढ़ा देंगे। हालांकि आरबीआई ने वित्त वर्ष 2019 में जीडीपी ग्रोथ अनुमान को 7.4 फीसदी पर बरकरार रखा है। आरबीआई के मुताबिक अप्रैल-सितंबर में जीडीपी ग्रोथ 7.5-7.6 फीसदी रहने का अनुमान है। वहीं, जुलाई-सितंबर के बीच महंगाई दर 4.2 फीसदी रहने का अनुमान है।