आसुस ने अपना सबसे पॉवरफुल स्मार्टफोन आसुस रोग भारत में लांच कर दिया है। ये पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो रोग-रिपब्लिक ऑफ गेमर्स (ROG) ब्रैड के साथ आता है। भारत में यह स्मार्टफोन कुछ गेमिंग एक्सेसरीज के साथ लांच किया गया है। भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 69,999 रुपये रखी गई है और इसे आज से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।
आसुस रोग दुनिया का पहला ऐसा गेमिंग स्मार्टफोन है, जो एमोलेड स्क्रीन के साथ आएगा। स्मार्टफोन में 3.5mm हेडफोन जैक और दो चार्जिंग पोर्ट के दिए गए हैं। साथ ही इसमें डुअल फ्रंट स्पीकर्स भी दिए गए हैं। ये एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। फोन में 6 इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 12 और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है जो 8 जीबी रैम और 128 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है। वहीं फोन को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है। फ़ोन के साथ लांच एक्सेसरीज प्रोफेशनल डॉक की कीमत 5,499 रुपये, गेमवाइस (जॉय स्टिक) की कीमत 5,999 रुपये, ट्विनव्यू डॉक की कीमत 21,999 रुपये, डेस्कटॉप डॉक की कीमत 12,999 रुपये तथा फोन के केस की कीमत 2,499 रुपये रखी गई है।