कुंभ के दौरान संगम में पवित्र डुबकी लगाने वाले नरेंद्र मोदी देश के दूसरे प्रधानमंत्री बन गए हैं,इसके पहले आजाद भारत में सन 1954 में आयोजित कुंभ में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं जवाहर लाल नेहरू ने मौनी अमावस्या पर संगम में डुबकी लगाई थी। प्रयागराज पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पवित्र त्रिवेणी में पुण्य की पांच डुबकियां लगाई। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद और दिनेश शर्मा, मंत्री सुरेश खन्ना भी उनके साथ रहे।
स्नान करने से पहले और बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा की। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा आरती भी की। इसके बाद वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं और ब्राह्मणों को पीएम ने प्रसाद बांटा और अक्षयवट वृक्ष के भी दर्शन किये।
Had the good fortune of taking a holy dip at the #Kumbh. Prayed for the well being of 130 Crore Indians. pic.twitter.com/jTI2QbmWxb
— Narendra Modi (@narendramodi) February 24, 2019