Friday, November 15, 2024
Homeखेलगोल्ड से चूकी पीवी सिंधु, सिल्वर मेडल से करना होगा संतोष

गोल्ड से चूकी पीवी सिंधु, सिल्वर मेडल से करना होगा संतोष

18वें एशियाई खेलों में सोमवार को खेले गए महिला एकल में पीवी सिंधु खिताबी मुकाबले में गोल्ड मेडल जीतने से चूक गईं और उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। एशियाई खेलों के महिला एकल में यह देश का पहला सिल्वर मेडल है। फाइनल में सिंधु को चीनी ताइपे की ताई जु यिंग ने मात दी।
एशियाई खेलों के दसवें दिन खेले गए फाइनल मुकाबले में पीवी सिंधु शुरू से ही दबाव में नजर आईं और उन्होंने पहला गेम 13-21 से गंवा दिया। दूसरे गेम में सिंधू ने अच्छी शुरुआत की लेकिन वह जल्द ही पिछड़ी गईं। दूसरे गेम में सिंधू एक समय 4-4 से बराबरी पर थीं मगर फिर वापसी करने में नाकाम रहीं। उन्हें दूसरे गेम में भी 16-21 से शिकस्त मिली। सिंधु एशियन गेम्स के महिला एकल के फाइनल में जगह बनाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं, इसीलिए उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद की जा रही थी। सिंधु ने सोमवार को सेमीफाइनल में जापान की अकाने यामागुची के खिलाफ शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई थी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर