18वें एशियाई खेलों के आठवें दिन आज भारत ने एक्वेस्ट्रियन जंपिंग (घुड़सवारी) की व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता। व्यक्तिगत स्पर्धा में फवाद मिर्जा ने भारत को रजत पदक दिलाया। सिल्वर मेडल जीतने के बाद फवाद मिर्जा एशियाई खेलों की घुड़सवारी प्रतियोगिता में पिछले 36 वर्षों से व्यक्तिगत पदक पाने वाले पहले भारतीय बन गए। मिर्जा ने ड्रेसेज और क्रास कंट्री क्वालीफायर्स में 22.40 अंक के साथ पहले स्थान पर रहते हुए जंपिंग फाइनल्स में प्रवेश किया। उन्होंने जंपिग फाइनल्स में 26.40 के स्कोर के साथ रजत पदक जीता। जापान के ओइवा योशियाकी ने 22.70 के स्कोर के साथ स्वर्ण जबकि चीन के अलेक्स ह्यून तियान (27.10) ने कांस्य पदक जीता।
वहीं घुड़सवारी की टीम स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत ने टीम स्पर्धा में भी रजत पदक हासिल किया। इस टीम में फवाद मिर्जा, जितेंदर सिंह, आकाश मलिक और राकेश कुमार शामिल थे। भारतीय टीम का स्कोर 121.30 रहा। जापान (82.40) ने स्वर्ण और थाईलैंड (126.70) ने कांस्य पदक जीता।