राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर और नारकोटिक्स अकादमी (एनएसीआईएन) केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर नियमावली, 2017 के नियम 83 के उप-नियम (2) और नियम 83 के उपनियम (1) के खंड (बी) के तहत जीएसटी नेटवर्क पर वस्तु एवं सेवा कर प्रैक्टिशनर्स (जीएसटीपी) के नामांकन की पुष्टि के लिए एक परीक्षा का आयोजन कर रही है।
ऐसे जीएसटीपी को 31 दिसंबर से पहले यह परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है। यह परीक्षा पूरे देश में नामित परीक्षा केन्द्रों पर 31 अक्टूबर को 11 बजे से 1:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। योग्य जीएसटीपी द्वारा इस परीक्षा के पंजीकरण एनएसीआईएन द्वारा उपलब्ध कराये गये लिंक पर पंजीकरण पोर्टल लिंक और टैब जीएसटीपी परीक्षा पंजीकरण के तहत सीबीआसी वैबसाइटों पर 25 सितंबर 2018 से शुरू हो चुका है। पंजीकरण की अंतिम तिथि जो पहले 10 अक्टूबर थी, उसे अब बढ़ाकर 15 अक्टूबर 2018 तक बढ़ा दी गई है। सभी योग्य उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे तुरंत अपना परीक्षा पंजीकरण पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराएं।
https://nacin.onlineregistrationform.org/NACIN/LoginAction_loadIndex.action