Thursday, December 26, 2024
Homeखेलतेरहवें दिन सेलिंग में भारत को तीन पदक

तेरहवें दिन सेलिंग में भारत को तीन पदक

18वें एशियाई खेलों में आज भारत की वर्षा गौतम और श्वेता शेरवेगर ने महिलाओं की 49 एफ एक्स सेलिंग इवेंट में 44 अंकों के साथ सिल्वर मेडल जीता। सिंगापुर की लिम मिन किंब्रली और रुई की सेसला ने गोल्ड तथा थाईलैंड की जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। वहीं हर्षिता तोमर ने अपने नाम ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है।
वर्षा गौतम 20 साल और श्वेता शेरवेगर की उम्र 27 साल है। हर्षिता तोमर ने लेजर 4.7 ओपन सेलिंग में सिल्वर मेडल के लिए उतरी थीं, जिसमें उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। हर्षिता एशियाई खेलों में पदक जीतने वाली मध्य प्रदेश की सबसे युवा खिलाड़ी हैं, उनकी उम्र अभी 16 साल है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर