मुंबई के नौसेनिक स्कूल (एनसीएस) की सातवीं कक्षा की छात्रा काम्या कार्तिकेयन दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची पर्वत चोटी एकोनकागुआ को फतह करने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की लड़की बन गई है।
काम्या ने 6962 मीटर ऊंची इस पर्वत चोटी को फतह कर वहां 1 फरवरी 2020 को तिरंगा फहराया। वर्षों से शारीरिक और मानसिक रूप से तैयारी करने तथा साहसिक खेलों में नियमित भागीदारी ने काम्या को इस दुर्लभ उपलब्धि को प्राप्त करने के लिए कई प्रशासनिक बाधाओं और दुर्गम चढ़ाई की मुश्किलों को पार करने में मदद की।
The #epic climb to summit Mt #Aconcagua #SouthAmerica. Sheer #grit and determination.#KaamyaKarthikeyan#adventure@SpokespersonMoD@DDNewslive@DDNewsHindi @airnewsalerts@PIBMumbai pic.twitter.com/Ywqx5s72sk
— PRO Defence Mumbai (@DefPROMumbai) February 9, 2020