तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने गुरुवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राजभवन में आयोजित समारोह में तेलंगाना के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। 64 साल के केसीआर पहली बार 2014 में तेलंगाना के मुख्यमंत्री बने थे। तब भी उनकी पार्टी टीआरएस को बहुमत मिला था। उन्होंने 2 जून, 2014 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति को जबरदस्त जीत दिलाने वाले के चंद्रशेखर राव ने गुरुवार को दूसरी बार मुख्यमंत्री का पद संभाला। तेलंगाना विधानसभा चुनाव में केसीआर की पार्टी टीआरएस 88, कांग्रेस गठबंधन को 21, बीजेपी को 1 तथा अन्य को 9 सीटें मिली थी।