नासा की दो महिला अंतरिक्ष यात्रियों ने स्पेसवॉक कर नया इतिहास रच दिया है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी पुरुष अंतरिक्ष यात्री के बिना ही दो महिला अंतरिक्ष यात्रियों की जोड़ी ने स्पेसवॉक किया है। अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री क्रिस्टीना कोच और जेसिका मीर स्पेसवॉक करने वाली पहली महिला जोड़ीदार बन गई हैं।
नासा के अनुसार क्रिस्टीना और जेसिका टूटे हुए बैटरी चार्जर को बदलने के लिए अंतरिक्ष स्टेशन से बाहर निकलीं और स्पेसवॉक करती नजर आईं। नासा के अनुसार अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में मौजूद सभी चार पुरुष अंतरिक्ष यात्री इस दौरान स्टेशन के भीतर ही रहे और क्रिस्टीना और जेसिका ने बैटरी का चार्जर बदलने के लिए स्पेसवॉक किया।
Today, history was made as @Astro_Jessica and @Astro_Christina successfully completed the first #AllWomanSpacewalk! For more than 7 hours, the duo worked in the vacuum of space to conduct @Space_Station maintenance. Get details: https://t.co/9y6Dq9OR7B. pic.twitter.com/2ZDXA2E5NE
— NASA (@NASA) October 18, 2019