साहित्य के क्षेत्र का प्रतिष्ठित बुकर पुरस्कार दो लेखिकाओं को प्रदान किया जाएगा। सन 2019 के लिए मार्गरेट एटवुड और बर्नरडाइन एवरिस्टो को संयुक्त रूप से दिया जाएगा।
कनाडा की मार्गरेट एटवुड के उपन्यास द टेस्टामेंट्स और बर्नरडाइन की पुस्तक गर्ल, वुमन, अदर के लिए बुकर पुरस्कार दिया जाएगा। मार्गरेट एटवुड को इससे पहले वर्ष 2000 में द ब्लाइंड असैसिन के लिए बुकर पुरस्कार मिल चुका है। उनकी नई किताब द टेस्टामेंट्स पिछले महीने रिलीज हुई है। वहीं बर्नरडाइन एवरिस्टो यह पुरस्कार जीतने वाली पहली ब्रिटिश अश्वेत महिला हैं। उन्होंने अपने नॉवेल गर्ल, वुमन और अदर में 19 से लेकर 93 साल तक की ब्रिटेन में रहने वाली प्रमुखतया 12 अश्वेत महिला किरदारों की कहानियों को बुना है।
We’re delighted to announce that the winners of The #BookerPrize2019 are @MargaretAtwood with The Testaments @ChattoBooks and @BernardineEvari with Girl, Woman, Other @HamishH1931 #FinestFiction https://t.co/SQurx2Ky4u pic.twitter.com/zfyGHQIYaX
— The Booker Prizes (@TheBookerPrizes) October 14, 2019