महिला एशिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता में आज खेले गए मैच में भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया और इसके साथ ही टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई। किनरारा अकादमी के ओवल मैदान में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के सामने पाकिस्तानी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। भारत ने 23 गेंदें शेष रहते 16.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाकर इस मैच को जीत लिया। मैच में एकता बिष्ट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। वहीं बल्लेबाजी में स्मृति मंधाना ने 40 गेंदों में 38 रनों की शानदार पारी खेली।
मैच से पहले भारत और पाकिस्तान के छह-छह अंक थे और पहले दो स्थान पर यही टीमें ही थीं। हालांकि भारत नेट रन रेट के मामले में पाकिस्तान से बेहतर है और इसी कारण पहले स्थान पर काबिज था। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम की नजरें सातवें एशिया कप खिताब पर हैं।