फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में फ्रांस ने क्रोएशिया को हराकर वर्ल्ड कप जीत लिया है। फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। 1998 के बाद दूसरा मौका है जब फ्रांस ने विश्वकप जीता है, हालांकि फ्रांस 2006 में फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं क्रोएशिया पहली बार फाइनल में पहुंचा। अगला विश्वकप 2022 में कतर में खेला जाएगा। 2002 के बाद अब विश्वकप का फाइनल मुकाबला तय समय में समाप्त हुआ।
इस विश्व कप में कुल 169 गोल हुए हैं। पिछले चार कप के फाइनल मुकाबलों में मिलाकर ही कुल 6 गोल हुए थे, लेकिन इस बार के फाइनल में ही दोनों टीमों ने मिलाकर 6 गोल किए। फ्रांस के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का नजारा पेश किया। पहले हाफ में 2-1 की बढ़त बनाई। दूसरे हाफ के फ्रांस पूरी तरह से हावी हो गया है और दूसरे हाफ के बाद दो और गोल दागकर बढ़त 4-1 कर ली, हालांकि क्रोएशिया की टीम ने एक और गोल करके इस अंतर को 4-2 कर दिया।