केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि भारत के वन क्षेत्र में पिछले 5 वर्षों में 1 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और जन भागीदारी के जरिए आने वाले पांच वर्षों में भी इतनी प्रगति संभव होगी।
उन्होंने कहा कि हम अपने जीवन काल में जितनी ऑक्सीजन लेते हैं उसे देखते हुए हम सभी को निश्चित तौर पर कम से कम 10 पौधे लगाने चाहिए और फिर उन्हें पूरी तरह से विकसित करने में हमें मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए यह आगे की राह है।