भारत ने राजकोट में खेले गए दूसरे टी20 मैच में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर सीरीज बराबर कर ली।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाये। जवाबी पारी खेलने उतनी भारतीय टीम ने 15.4 ओवर में 2 विकेट पर 154 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 43 गेंद पर 85 रन और शिखर धवन ने 27 गेंद पर 31 रन बनाए।
इसके पूर्व बांग्लादेश की तीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से मोहम्मद नईम ने 36 रन, लिटन दास ने 29 रन, सौम्या सरकार ने 30 रन और कप्तान महमूदुल्लाह ने 30 रन का योगदान दिया। वहीं, भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल ने चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
2nd T20I. It's all over! India won by 8 wickets https://t.co/KmSUG7Dmy7 #IndvBan @Paytm
— BCCI (@BCCI) November 7, 2019