भारतीय निशानेबाज मनु भाकेर की और सौरभ चौधरी की जोड़ी ने ताइपे के ताओयुआन में चल रही 12वीं एशियाई एयरगन चैम्पियनशिप के दस मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में क्वालिफिकेशन में विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता।
जानकारी के अनुसार क्वालिफिकेशन राउंड में मनु भाकेर और सौरभ चौधरी ने मिलकर 784 अंक बनाए तथा रूस की वितालिना बातसरासकिना और आर्तम चेर्नोसोव के पांच दिन पहले यूरोपीय चैंपियनशिप में बनाये गए रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इस भारतीय जोड़ी ने पांच टीमों के फाइनल में 484.8 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल करके स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं कोरिया की ह्वांग सियोनगुन और किम मोज की जोड़ी ने 481.1 अंक लेकर रजत और ताइपे की चिया यिंग और कोउ कुआन तिंग ने 413.3 अंकों के साथ कांस्य पदक हासिल किया।
@realmanubhaker and @shootersaurabh at it again. Smash qualification world record to win 10m Air Pistol Mixed Team Gold at 12th Asian Airgun championships in Taipei. Congratulations! @ISSF_Shooting pic.twitter.com/HqfzADuAkf
— NRAI (@OfficialNRAI) March 27, 2019