बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी का हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे 54 वर्ष की थीं। ख़बर के अनुसार वे पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी के साथ दुबई में एक वेडिंग फंक्शन अटेंड करने गई थीं। लेकिन वहां, उन्हें अचानक मैसिव कार्डियक अरेस्ट हुआ और उनका निधन हो गया।
उनके निधन की जानकारी लगते ही पूरे बॉलीवुड और उनके चाहनेवालों में शोक की लहर दौड़ गई। श्रीदेवी ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी और अपनी काबिलियत तथा अभिनय क्षमता के बल पर वो फीमेल सुपरस्टार बन गई थीं। श्रीदेवी ने तोहफा, हिम्मतवाला, चालबाज, मिस्टर इंडिया, चांदनी, नगीना, ख़ुदा गवाह जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया। इसके बाद 2012 में उन्होंने फिल्म इंग्लिश विंग्लिश से फिल्मों में सफलता पूर्वक कम बैककिया था। सरकार ने उन्हें 2013 में पद्मश्री भी प्रदान किया था।
श्रीदेवी के निधन पर प्रधानमंत्री ने भी ट्वीट कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।