18वें एशियाई खेलों के दसवें दिन महिला टीम ने तीरंदाजी में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। भारतीय टीम कंपाउंड इवेंट के फाइनल में पहुंची थी, जहां उसका सामना दक्षिण कोरिया से हुआ। मधुमिता कुमारी, मुस्कान किरार और ज्योति सुरेखा वेन्नम की तिकड़ी ने फाइनल में 228 का स्कोर बनाया। कोरियाई टीम का कुल स्कोर 231 रहा। इस तरह भारतीय टीम को 3 अंक से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही उसे सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। यह गेम्स के 10वें दिन भारत का पहला और अब तक का 42वां मेडल है।
स्पर्धा की शुरूआत में भारत ने दक्षिण कोरिया को जबरदस्त टक्कर दी। पहले सेट में उन्होंने कोरियाई तीरंदाजों पर 59-57 से बढ़त हासिल कर ली। वहीं विपक्षी टीम ने दूसरा सेट में वापसी करते हुए भारत के खिलाफ 58-56 से बढ़त लेकर कुल स्कोर बराबर कर दिया। तीसरे सेट में दोनों टीमों बराबरी पर रहीं। भारत और दक्षिण कोरिया ने 58-58 का स्कोर खेला। इसके बाद दोनों का कुल स्कोर 173-173 से बराबर था। लेकिन चौथे सेट में भारतीय टीम पिछड़ गई और स्कोर 55-58 रहा।