राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज एक मार्च से शुरू होगी। नेट की परीक्षा अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा आयोजित की जाती है। आवेदन को इच्छुक छात्र एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस बार नेट की परीक्षा 20, 21, 24, 25, 26, 27 और 28 जून को पूरे देश में आयोजित की जाएगी। यूजीसी नेट-2019 की परीक्षा बदले हुए सिलेबस पर ली जाएगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित होने वाली यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट जून 2019 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन एक मार्च से शुरू होगा जो 30 मार्च तक चलेगा।
एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा के एडमिट कार्ड 15 मई तक जारी किये जायेंगे। एनटीए यूजीसी नेट की परीक्षा में दो पेपर होंगे। पहले इन दोनों पेपर की परीक्षा के बीच आधे घंटे का गैप दिया जाता था। लेकिन अब दोनों पेपरों की परीक्षा लगातार तीन घंटे में आयोजित होगी। पहले पेपर में जनरल अवयेरनेस, रिसर्च, रिजनिंग, करेंट अफेयर के प्रश्न शामिल होते है। जबकि दूसरे पेपर में सब्जेक्ट वाइज प्रश्न पूछे जाते है। उम्मीदवारों ने जिस विषय में पढ़ाई की हो, उसी विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है।