अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में रविवार को शुरू हुए यूथ ओलंपिक गेम्स में निशानेबाज तुषार माने ने पुरुष 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में रजत पदक से भारत का खाता खोला। वहीं जूडो में तबाबी देवी थांगजाम ने 44 किग्रा महिला वर्ग के फाइनल में पहुंचकर सिल्वर मेडल जीत लिया है।
तीसरे स्थान पर फाइनल में क्वालीफाई करने वाले तुषार ने 247.5 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि ग्रिगोरी शामाकोव ने 249.2 अंक से स्वर्ण पदक जीता। सर्बिया के एलेक्सा मित्रोविच ने 227.9 अंक से कांस्य पदक हासिल किया।
भारत की तबाबी देवी थांगजाम ने यूथ ओलंपिक गेम्स में जूडो में रजत पदक अपने नाम कर लिया। ओलंपिक स्तर पर जूडो में भारत का ये पहला पदक है। मणिपुर की एशियाई कैडेट चैम्पियन तबाबी देवी को फाइनल में वेनेजुएला की मारिया जिमिनेज ने 11-0 से हराया। भारत ने अभी तक सीनियर या जूनियर किसी भी स्तर पर जूडो में कभी ओलिंपिक मेडल नहीं जीता था। तबाबी देवी ने सेमीफाइनल में क्रोएशिया की विक्टोरिया पुलिजिच को 10-0 से हराया था।