18वें एशियाई खेलों के चौथे दिन आज भारत की युवा महिला निशानेबाज राही सारनाबोत ने 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। राही सरनोबत एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बन गईं। उन्होंने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में दो बार शूट ऑफ से गुजरने के बाद यह उपलब्धि हासिल की। इस 27 वर्षीय निशानेबाज ने जकाबारिंग शूटिंग रेंज में खेलों के नए रिकॉर्ड के साथ सोने का तमगा जीता।
राही और थाईलैंड की नपासवान यांगपैबून दोनों का स्कोर समान 34 होने पर शूट ऑफ का सहारा लिया गया। पहले शूट ऑफ में राही और यांगपैबून ने पांच में से चार शॉट लगाए। इसके बाद दूसरा शूट ऑफ हुआ जिसमें भारतीय निशानेबाज जीत दर्ज करने में सफल रही। 25 मीटर पिस्टल का रजत पदक थाईलैंड की नपास्वान यांगपेबून ने जीता। यांगपेबून ने भी 34 अंक का स्कोर किया, लेकिन शूटआउट में वे 5 में से 2 टारगेट पर ही निशाना साध सकीं। 29 अंक के स्कोर के साथ कोरिया की किम मिनजुंग कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं।