लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 71 रनों से हरा दिया और तीन टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 से अपराजेय बढ़त हासिल कर ली।
टॉस जीतकर वेस्टइंडीज कप्तान ने फील्डिंग करने का निर्णय लेते हुए भारत को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। भारत ने कप्तान रोहित शर्मा के धमाकेदार शतक की बदौलत 195 रन बनाये। कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 61 बॉल पर 111 रन बनाये। टीम इंडिया के दिए 196 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवरो में 9 विकेट खोकर केवल 124 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा 23 रन शिमरोन हेटमायर ने बनाए। टीम इंडिया के लिए बुमराह, खलील अहमद, भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए।