Wednesday, December 25, 2024
Homeखेलवुशु में चार खिलाड़ियों ने जीता कांस्य पदक

वुशु में चार खिलाड़ियों ने जीता कांस्य पदक

18वें एशियाई खेलों के चौथें दिन भारतीय वुशु खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 पदक प्राप्त किये। भारत की रोशिबिना देवी नवरम ने वुशु के वीमेन सांडा के 60 किग्रा स्पर्धा में कांस्य पदक प्राप्त किया है। इसके अलावा पुरुष सांडा 60 किग्रा स्पर्धा में सूर्यभानु प्रताप सिंह, पुरुष सांडा 65 किग्रा स्पर्धा में नरेंद्र ग्रेवाल और पुरुष सांडा 56 किग्रा स्पर्धा में संदीप कुमार को भी कांस्य पदक मिला है।
एशियाई खेलों में अब तक भारत के खाते में 15 पदक हो गए हैं। जिनमें रेसलिंग में बजरंग पुनिया व विनेश फोगाट, शूटिंग में सौरभ चौधरी (10 मीटर एयर पिस्टल) व राही जीवन सर्नोबत (25 मीटर पिस्टल महिला) को गोल्ड मेडल। शूटिंग में दीपक कुमार (10 मीटर एयर रायफल), लक्ष्य (ट्रैप मेन), संजीव राजपूत (50 मीटर रायफल 3 पोजीशन्स पुरुष) को सिल्वर मेडल तथा शूटिंग में अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार (10 मीटर एयर रायफल की मिक्स्ड टीम), अभिषेक वर्मा (10 मीटर एयर पिस्टल), सेपकटाकरा टीम, रेसलिंग में दिव्या काकरान (महिला 68 किलोग्राम भारवर्ग फ्रीस्टाइल) वुशु में रोशिबिना देवी नवरम (वीमेन सांडा-60 किलोग्राम), संदीप कुमार (पुरुष सांडा-56 किलोग्राम), नरेंद्र ग्रेवाल (पुरुष सांडा-65 किलोग्राम), सूर्यभानू प्रताप सिंह (पुरुष सांडा-60 किलोग्राम) ने ब्रॉन्ज़ मेडल प्राप्त किया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर