सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (सेल) ने देश में पहली बार एनपीबी-750 (NPB-750) यानि नैरो पैरेलल फ़्लेंज बीम की रोलिंग करने की उपलब्धि हासिल की है। सेल देश की पहली ऐसी कंपनी बन गई है, जिसने एनपीबी-750 की रोलिंग की है, जिसकी डेप्थ 750 मिलीमीटर होगी। भारतीय मानक ब्यूरो के मानकों के अनुसार एनपीबी-750 तीन अलग-अलग सेक्शनल वज़न में उपलब्ध हैं। एनपीबी-750 के उत्पादन से देश के लोगो के इस्तेमाल से जुड़ी सार्वजनिक सुविधाओं जैसे पुल, फ्लाई-ओवर, रेलवे ब्रिज, विभिन्न कारखानों के ढांचों समेत निजी उपयोग के बहुमंजिला मकानों और गगनचुम्बी इमारतों के निर्माण को और अधिक मज़बूती मिलेगी और निर्माण की लागत में कमी आएगी।
जानकारों के अनुसार नैरो पैरेलल फ़्लेंज बीम की डेप्थ जितनी अधिक बढ़ती है, उसकी भार सहने की क्षमता में भी वृद्धि होती है। वतर्मान में भारत में सामान्य रूप से 600 मिलीमीटर से अधिक डेप्थ के नैरो पैरेलल फ़्लेंज बीम उपलब्ध नहीं होते थे, जिसकी ज़रूरत को निर्माणकर्ता फैब्रिकेशन बीम से पूरा करते थे, वेस्टेज और मजदूरी की अतिरिक्त लागत के चलते निर्माण महंगा पड़ता था। अब एनपीबी-750 उत्पादन से निर्मांणकर्ताओं की लागत में भी कमी आएगी और इसके साथ ही निर्माण पहले से अधिक मजबूत, तेज़ और सुदृढ़ होगा। एनपीबी-750 को सेल के बर्नपुर स्थित इस्को इस्पात संयंत्र के यूनिवर्सल स्ट्रक्चरल मिल (यूएसएम) ने विकसित किया है। सेल के इस यूनिवर्सल स्ट्रक्चरल मिल से मई 2017 में उत्पादन शुरू हुआ था और इसके बाद से यह मिल लगातार सेल के प्रोडक्ट बास्केट में उत्पादों को विविधता प्रदान करने में जुटा हुआ है। इस्को इस्पात संयंत्र के पैरेलल फ़्लेंज बीम उत्पाद भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) : आईएस 12778 से प्रमाणित हैं। सेल इन उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए NEX from SAIL– द फ्यूचर इन स्टील डिज़ाइन नाम से अभियान चला रहा है और अपने उत्पादों को स्मार्ट स्ट्रक्चरल के तौर पर नेक्स ब्रांड के नाम से बाज़ार में पेश किया है। एनपीबी-750 नेक्स ब्रांड सीरीज का ही अगला उत्पाद है, जो निर्माण को मज़बूती प्रदान करने के साथ-साथ लागत में भी किफायत लाएगा।