साइना नेहवाल ने नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में पीवी सिंधु को हारते हुए लगातार दूसरे साल नेशनल चैंपियनशिप जीत ली है। गत चैंपियन साइना ने शनिवार को पीवी सिंधु को फाइनल मुकाबले में 21-18, 21-15 से हराकर 83वीं सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप का महिला सिंगल्स खिताब अपने नाम किया।
इससे पहले पुरुष सिंगल्स में सौरभ वर्मा ने 17 साल के लक्ष्य सेन को 21-18, 21-13 से हराकर खिताब जीता। सौरभ ने भी 44 मिनट में यह मुकाबला जीता। सौरभ वर्मा इससे पहले 2011 और 2017 में भी खिताब यह खिताब जीत चुके हैं। वहीं पुरुष डबल्स का खिताब प्रणव जैरी चोपड़ा और चिराग सेट्टी की जोड़ी के नाम रहा। प्रणव-चिराग ने अर्जुन एमआर-श्लोक रामचंद्रन की जोड़ी को 21-13, 22-20 से हराया।
Champions🏆💪
Check out the winners of #SeniorNationals2019
🤜@NSaina -WS
🤜 @sourabhverma09 -MS
🤜 @pranavmistry/ @Shettychirag04 -MD#IndiaontheRise #badminton pic.twitter.com/bTErxlIdF1— BAI Media (@BAI_Media) February 16, 2019