भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना साल 2018 की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुनी गई हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना को आईसीसी ने वर्ष की महिला क्रिकेटर और वर्ष की महिला एकदिवसीय खिलाड़ी चुना। बाएं हाथ की बल्लेबाज मंधाना को वर्ष की महिला क्रिकेटर बनने पर राचेल हेयो फ्लिंट पुरस्कार जीता। स्मृति ने 2018 में 12 वनडे में 669 रन और 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 622 रन बनाये। वनडे में उन्होंने 66.90 की औसत से रन बनाये जबकि टी20 में उनका स्ट्राइक रेट 130.67 रहा।
स्मृति मंधाना भारत की उन दो खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ वनडे और टी20 टीम में जगह मिली है। भारत की ही हरमनतप्रीत कौर को आईसीसी महिला टी20 टीम का कप्तान चुना गया है। न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स आईसीसी महिला वनडे टीम की कप्तान चुनी गई हैं। आईसीसी ने सोमवार को साल की सर्वश्रेष्ठ टीमों और खिलाड़ी की घोषणा की। 22 वर्षीय मंधाना वर्तमान में आईसीसी की वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं। टी20 महिला बल्लेबाजों की रैंकिंग में वे 10वें स्थान पर हैं।
Feels special to win two awards: @mandhana_smriti
The first Indian woman to win two @ICC awards in a calendar year talks about her special achievement and shares her long-time ambition.
Full interview here – https://t.co/wPuQvSWGbR pic.twitter.com/58notBvrQT
— BCCI (@BCCI) December 31, 2018
India's @mandhana_smriti was today named as the ICC Women's ODI Player of the Year and as the 2018 winner of the Rachael Heyhoe-Flint Award for ICC Women's Cricketer of the Year! 👏
➡️ https://t.co/7TLSe27Au8#ICCAwards pic.twitter.com/Bhil2dltxb
— ICC (@ICC) December 31, 2018