भारतीय हॉकी टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मैच में में शानदार खेल दिखाते हुए ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना को 2-1 से मात देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारत ने अपने दोनों गोल दूसरे क्वार्टर में किए। खेल के 17वें मिनट में जहां हरमनप्रीत सिंह ने पेनाल्टी के जरिये गोल दागा तो वहीं 28वें मिनट में मंदीप सिंह ने गोल करके भारत को दोहरी बढ़त दिला दी। अर्जेंटीना की ओर से एकमात्र गोल 30वें मिनट में गोंजालो पीलाट ने किया।
मैच के पहले क्वार्टर के शुरुआत में ही अर्जेंटीना को पेनाल्टी कॉर्नर मिला, जिसे भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने बेहद चतुराई के साथ बेकार कर दिया। पहला क्वार्टर गोलरहित समाप्त हुआ लेकिन दूसरे क्वार्टर के शुरुआत में ही भारत को एक पेनाल्टी कॉर्नर मिला जिसको हरमनप्रीत ने अर्जेंटीना के गोलकीपर तोमस सेंजिएगो की दायीं ओर से गोल पोस्ट में पहुंचाकर भारत को शुरुआती बढ़त दिलाई। हाफ टाइम के दो मिनट पहले दिलप्रीत और संदीप की जोड़ी ने भारत को दोहरी बढ़त पर ला खड़ा किया। भारत के लिए दूसरा गोल मंदीप सिंह ने किया, जिसके बाद भारत 2-0 से आगे हो गया। हालांकि हाफ टाइम खत्म होने के ठीक पहले अर्जेंटीना को एक पेनाल्टी कॉर्नर मिला, जिस पर गोंजालो ने गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया। भारत का अगला मुकाबला विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 जून को होगा।