सिंगापुर में आयोजित हुए साउथ एशियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल 2018 में नक्काश फिल्म के निर्देशक ज़ैगम इमाम को इमर्जिंग फिल्ममेकर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाज़ा गया। नक्काश के अलावा इस समारोह में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म मंटो, सिद्दीक बर्माक की चर्चित फिल्म ओसामा, रीमा दास की विलेज रॉक स्टार सहित दूसरी फिल्में दिखाई गईं।
सिंगापुर साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल 2018 में लेखक-निर्देशक जैगम इमाम की आने वाली फिल्म नक्काश की भी स्क्रीनिंग हुई। हाल ही में रिलीज हुई निर्माता नंदिता दास की फिल्म मंटो, जिसमें बॉलीवुड कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दिकी मुख्य भूमिका में हैं, की भी स्क्रीनिंग इसी समारोह में हुई। इसके अलावा सिद्दिक बर्माक की विश्वभर में चर्चित फिल्म ओसामा और रिमा दास की विलेज रॉकस्टार के अलावा कई अन्य फिल्मों की भी स्क्रीनिंग की गई। सिंगापुर के रिसॉर्ट वर्ल्ड सेंटोसा में हुए अवार्ड समारोह में डायरेक्टर जैगम इमाम को इमर्जिंग फिल्ममेकर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड की ट्रॉफी दी गई। फेस्टिवल डायरेक्टर अभयानंद सिंह ने कहा कि नक्काश बड़ी खूबसूरत फिल्म है, जिसकी कहानी में धर्म और राजनीति जैसे विषयों का बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल किया गया है। आज के सामाजिक व राजनैतिक हालात में इस तरह के फिल्मों के निर्माण की जरूरत है, ताकि भारतीय संस्कृति की अच्छाइयों के बारे में लोग जान सकें।