Friday, December 27, 2024
Homeखेलबदलेगा 110 वर्ष पुराना ढर्रा: रेलकर्मियों को मोबाइल एप के माध्यम से...

बदलेगा 110 वर्ष पुराना ढर्रा: रेलकर्मियों को मोबाइल एप के माध्यम से आसानी से मिलेगा लोन, WCRMS का संकल्प

जबलपुर (लोकराग)। डिजिटल नेट बेकिंग व पारदर्शी कार्यप्रणाली के साथ सस्ती ब्याज दर पर घटते कम में मोबाइल एप के माध्यम से लोन देने का संकल्प वेस्ट सेन्ट्रर रेलवे मजदूर संघ ने लिया। संघ प्रवक्ता सतीश कुमार ने बताया कि संघ के अध्यक्ष सीएम उपाध्याय व महामंत्री अशोक शर्मा के निर्देशन में आगामी 26 जून 2024 को होने वाले ईसीसी डेलीगेट चुनाव का घोषणा पत्र जारी किया गया जो कि लोकप्रिय मुद्दे होने पर शेयर होल्डर्स रेलकर्मचारियों को पंसद आ रहे है।

संघ के मंडल सचिव डीपी अग्रवाल के अनुसार घोषणा पत्र में ECC सोसायटी का पूरा कामकाज आनलाईन अथवा मोबाईल एप द्वारा लेन देन की व्यवस्था किया जायेगा। फिजिकल फोन आवेदन बंद किया जायेगा। लोन लेने के लिये श्योरटी की पुरानी व्यवस्था को हटाया जायेगा। लोन की सुरक्षा के लिये लोन का बीमा कराया जायेगा, जिससे कर्मचारी के साथ दुर्घटना होने पर लोन की वसूली 2 श्योरटी देने वाले कर्मचारी या घर वालो से नहीं वसूली जायेगी। लोन पर ब्याज दर घटते कम में (रिडयूसिंग रेट) पर लिया जायेगा एवं समय पूर्व भुगतान करने की सुविधा होगी। जिसमें शेष अवधि की ब्याज राशि माफ की जायेबगी। कर्मचारी की सेवाकाल में मृत्यु होने पर पूरा लोन माफ किया जायेगा। 

SMS द्वारा सभी लेन देन की सूचना दी जायेगी। सीएमटीडी बेलेन्स सेविंग एकाउन्ट बेलेन्स एवं लेने देन की सूचना दी जायेगी सस्पेंस एकाउंट का डिटेल पारदर्शी होगा, जिसकी जानकारी प्रत्येक शेयर होल्डर को होगी, ECC सोसायटी द्वारा वाहन लोन दिया जायेगा, CMTD की आंशिक राशि को समय-समय पर निकालने की सुविधा दी जायेगी, ECC सोसायटी द्वारा होम लोन देने का प्रयास किया जायेगा.. बचत खाता से (Saving A/C) कुछ राशि नगद भुगतान की व्यवस्था की जायेगी।

वहीं मंथली डिपाजिट (MD) में कई तरह की योजना लायी जायेगी जिससे शेयर होल्डर को उचित ब्याज के साथ वित्तीय लाभ मिल सके, शेयर होल्डर्स के बच्चे को दी जाने वाली पुरुस्कार राशि को ऑन लाईन भुगतान कराने की सुविधा दी जायेगी। वर्तमान में लोन की अधिकतम 60 किश्तो को बढ़ाकर 120 किश्तो तक किया जायेगा, ईसीसी खाते को HRMS से लिंक कराने का प्रयास किया जायेगा, सस्पेंस एकाउंट की राशि का उपयोग रेल कर्मचारियों के बच्चो को विशेष कोचिंग देने रेल परिवार की कल्याण कारी योजनाओं में खर्च किया जायेगा। जिससे रेल परिवार को सर्वांगीण विकास हो सके, NKI में पुनः सोसायटी की सबब्रांच खोली जायेगी व पूर्ण सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी, ECC सोसायटी में कार्यरत कर्मचारियों को शेयर होल्डर के साथ सदभाव से उचित व्यवहार व बातचीत करने हेतु निर्देशित किया जायेगा।

शिकायत आने पर कार्यवाही की जायेगी। ईसीसी सोसायटी के नये सदस्य बनाने हेतु केवल सीएमटीडी काटकर सदस्य बनाया जायेगा। लोन लेने की बाध्यता समाप्त की जायेगी । कर्मचारी के द्वारा फाइनल सेटलमेंट लेकर सीएमटीडी करायी जाती है किन्तु कुछ अंतराल बाद यदि पुनः ऐसे कर्मचारी पुनः सदस्यता लेना चाहते है तो दुबारा नये सदस्य के रूप में सदस्यता दी जायेंगी अंतिम भुगतान जमा करने की बाध्यता समाप्त की जायेगी। आदि को ECC सोसायटी के डेलीगेट चुनाव में बहुमत मिलने पर लागू किया जायेगा।

डेलीगेट चुनाव में WCRMS ने जबलपुर मंडल में जबलपुर क्षेत्र से 12 सीट (10 सामान्य, 1 महिला, 1 एससी-एसटी) कटनी क्षेत्र से 9 दमोह, सागर 3, सतना 4, पिपरिया 1, कुल 29 सीट है, जिसमें जबलपुर क्षेत्र से रोशन सिंह यादव, रामआश्रय सिंह, संतोष कुमार, संजय कुमार चौधरी, भूपत सिंह, योगेन्द्र कुमार, शरद कुमार, बॉबी धौलपुरी, दुर्गा तिवारी, विकास चंद्र, अफजल हाशमी, संजय कुमार सिंह का सशक्त पैनल उतारा है।

संघ कार्यकर्ता द्वारा महाप्रबंधक कार्यालय, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, रेलवे स्टेशन, डिपो, विद्युत एसएण्डटी, इंजीनियरिंग, वाणिज्य, परिचालन, मेडीकल, रेलवे अस्पताल, यांत्रिक, आरपीएफ कार्यालय के साथ साथ रोड साइड स्टेशनो पर कार्यरत शेयर होल्डर्स रेल कर्मचारियों एवं रेल कार्यालयों में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसी क्रम में रेल मंजदूर संघ के द्वारा गुरूवार 20 जून 2024 को जबलपुर मं.रे. प्रबधंक कार्यालय में विशाल द्वार सभा का आयोजन किया जायेगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर