गुजरात के भरूच में कोविड सेंटर बनाये गये पटेल वेलफेयर अस्पताल में रात करीब 12:30 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इस हादसे में कम से कम 18 लोगों की झुलस कर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची 40 फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अस्पताल के आईसीयू वॉर्ड में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जो तेजी से अस्पताल के अन्य हिस्सों में फैल गई, जिससे कई लोग इसकी चपेट में आ गये। अस्पताल में आग लगने की सूचना पर तुरंत फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों को मौके पर भेजा गया। जब तक आग पर काबू पाया जाता और मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाला जाता तब तक हादसे में 12 लोगों की मौत हो चुकी थी।
अस्पताल में भर्ती बाकी मरीजों को सिविल अस्पताल, सेवाश्रम अस्पताल और जंबुसर अल महमूद अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है। हादसे में कुछ लोगों की हालत गंभीर है, ऐसे में मौत का आंकड़ा बढऩे की आशंका जताई जा रही है।