मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार के आने के बाद से प्रदेश में प्रशासनिक बदलाव का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में रविवार को भी बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है। इसमें 18 आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।
मध्यप्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार ने एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। रविवार को 18 सीनियर आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। तकनीकी शिक्षा कौशल विकास विभाग और कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव को ऊर्जा नवकरणीय ऊर्जा विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। पीएचई विभाग के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला को राज्यपाल का प्रमुख सचिव बनाया गया है।
इसके अलावा अन्य आईएएस अधिकारी मनीष रस्तोगी, डी.पी.आहूजा, सुखबीर सिंह, ई. रमेश कुमार, निशांत बरवड़े, संजीव सिंह, रामराव भोंसले, सूफिया फारुकी, मनीष सिंह, तरुण राठी, सौरव कुमार सुमन, मोहित बुंदस, सुश्री निधि निवेदिता, कुमार पुरुषोत्तम, नीरज कुमार वशिष्ठ, किशोर कुमार कान्याल भी इस तबादला आदेश से प्रभावित हुए हैं। सभी की नई पदस्थापना की गई है।
एस. एन. मिश्रा, भाप्रसे (1990), कृषि उत्पादन आयुक्त, मध्यप्रदेश, भोपाल को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, परिवहन विभाग का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा जाता है।
मलय श्रीवास्तव, भाप्रसे (1990), अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा विकास आयुक्त, मध्यप्रदेष, भोपाल को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा जाता है।
एम. सेलवेन्द्रन, भाप्रसे (2002), पंजीयन महानिरीक्षक एवं अधीक्षक, मुद्रांक, मध्यप्रदेश, भोपाल तथा आयुक्त-सह- संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास, मध्यप्रदेष, भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) तथा पदेन सचिव, मध्यप्रदेश शासन, राजस्व विभाग को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक संचालक, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण, भोपाल का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा जाता है।
मनु श्रीवास्तव द्वारा अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, ऊर्जा विभाग एवं अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग तथा आयुक्त, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा का कार्यभार ग्रहण करने पर संजय दुबे, भाप्रसे (1993), प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, गृह विभाग तथा प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, ऊर्जा विभाग एवं प्रमुख मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग तथा वि.क.अ. -सह-आयुक्त, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा (अतिरिक्त प्रभार) केवल प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, ऊर्जा विभाग एवं प्रमुख मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग तथा वि.क.अ.-सह-आयुक्त, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा (अतिरिक्त प्रभार) के प्रभार से मुक्त होंगे।
मनीष रस्तोगी द्वारा प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, जेल विभाग का कार्यभार ग्रहण करने पर संजीव कुमार झा, भाप्रसे (1996), प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, आनंद विभाग एवं प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, जेल विभाग (अतिरिक्त प्रभार) केवल प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, जेल विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।
डॉ. ई. रमेश कुमार द्वारा प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग एवं प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग तथा प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग तथा आयुक्त, आदिवासी विकास, मध्यप्रदेश तथा आयुक्त, अनुसूचित जाति विकास, मध्यप्रदेश, भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) का कार्यभार ग्रहण करने पर एस.एन मिश्रा, भाप्रसे (1990), कृषि उत्पादन आयुक्त, मध्यप्रदेश, भोपाल तथा अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग एवं अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग (अतिरिक्त प्रभार) केवल अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग एवं अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के अतिरिक्त प्रभार से तथा अजीत केशरी, भाप्रसे (1990), संचालक, आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान, भोपाल तथा अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग तथा अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग एवं अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, विमुक्त घुमन्तु एवं अर्धघुमन्तु जनजाति विभाग (अतिरिक्त प्रभार) केवल अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।
निशांत वरवडे द्वारा आयुक्त, उच्च शिक्षा, मध्यप्रदेश, भोपाल का कार्यभार ग्रहण करने पर के.सी. गुप्ता, भाप्रसे (1992), अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग तथा आयुक्त, उच्च शिक्षा, मध्यप्रदेश, भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) केवल आयुक्त, उच्च शिक्षा, मध्यप्रदेश, भोपाल के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।
संजीव सिंह द्वारा कार्यपालक संचालक, पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (EPCO) का कार्यभार ग्रहण करने पर मुजीबुर्रहमान खान, भाप्रसे (2011), वि.क.अ. -सह-संचालक, आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा, प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी, मध्यप्रदेश, भोपाल तथा कार्यपालक संचालक, पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (EPCO) (अतिरिक्त प्रभार) केवल कार्यपालक संचालक, पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (EPCO) के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।
तरूण राठी द्वारा संचालक, जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान (वाल्मी), भोपाल का कार्यभार ग्रहण करने पर श्रीमती तन्वी सुंन्द्रियाल, भाप्रसे (2010), मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, भोपाल तथा संचालक, जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान (वाल्मी), भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) केवल संचालक, जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान (वाल्मी), भोपाल के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।
सुश्री निधि निवेदिता द्वारा प्रबंध संचालक, महिला वित्त एवं विकास निगम, मध्यप्रदेश, भोपाल का कार्यभार ग्रहण करने पर अजय कटेसरिया, भाप्रसे (2012), उप सचिव, मध्यप्रदेश शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा प्रबंध संचालक, महिला वित्त एवं विकास निगम, भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) केवल प्रबंध संचालक, महिला वित्त एवं विकास निगम, भोपाल के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।
मनीष सिंह द्वारा रजिस्ट्रार, मध्यप्रदेश राज्य उपभोक्ता प्रतितोषण विवाद आयोग, भोपाल का कार्यभार ग्रहण करने पर शोभित जैन, भाप्रसे (2000), सदस्य सचिव, मध्यप्रदेश राज्य खाद्य आयोग, भोपाल तथा रजिस्ट्रार, मध्यप्रदेश राज्य उपभोक्ता प्रतितोषण विवाद आयोग, भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) केवल रजिस्ट्रार, मध्यप्रदेश राज्य उपभोक्ता प्रतितोषण विवाद आयोग, भोपाल के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।
एस.एन. मिश्रा द्वारा अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, परिवहन विभाग का कार्यभार ग्रहण करने पर डॉ. राजेश कुमार राजौरा, भाप्रसे (1990), उपाध्यक्ष, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण एवं अपर मुख्य सचिव, म.प्र. शासन, नर्मदा घाटी विकास विभाग एवं प्रबंध संचालक, नर्मदा बेसिन प्रोजेक्ट कंपनी लिमिटेड एवं वि.क.अ.-सह-सदस्य (पुनर्वास), नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण, भोपाल तथा अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेष शासन, जल संसाधन विभाग तथा परिवहन विभाग (अतिरिक्त प्रभार) केवल अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, परिवहन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।