अमेरिका के मिसौरी विश्वविद्यालय में एक ऐसी तकनीक विकसित की है, जिसकी सहायता से स्मार्टफोन, लैपटॉप आदि की बैटरी को 100 प्रतिशत से अधिक बढ़ाया जा सकता है। शोधकर्ताओं ने एक ऐसा मैगनेटिक डिवाइस बनाया जो ‘हनीकॉम्ब’ की जाली बनाता है। इससे डिवाइस की खास इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स के बारे में पता चलता है।
शोधकर्ताओं के मुताबिक एम्पलीफायर और सेमिकंडक्टर डायोड ज्यादातर सिलिकॉन या जर्मेनियम से बने होते हैं। ये मैटेरियल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के एक खास अंग है। शोधकर्ताओं ने सिलिकॉन की सतह पर परमलोय जमा करके एक नैनोस्ट्रक्चर मैटेरियल विकसित किया है। यूनिडायरेक्शनल नाम की नई तकनीक में बिजली एक ही दिशा की तरफ बढ़ती है, जहां मैग्नेटिक डायोड ट्रांजिस्टर और एम्पलीफायरों बिजली की पॉवर को बढ़ा देते हैं। इसकी वजह से लॉस घट जाता है। इस डिवाइस की मदद से 5 घंटे चार्ज करने पर बैटरी 500 घंटे तक से अधिक के लिए चार्झ हो जाती है।