Tuesday, November 26, 2024
Homeखेलकेजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ अदालतों में प्रदर्शन करेगी आम आदमी पार्टी...

केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ अदालतों में प्रदर्शन करेगी आम आदमी पार्टी की लीगल सेल

नई दिल्ली (हि.स.)। दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी की लीगल सेल ने दिल्ली की अदालतों में प्रदर्शन की घोषणा की है। आम आदमी पार्टी के लीगल सेल के दिल्ली के अध्यक्ष और दिल्ली बार काउंसिल के उपाध्यक्ष संजीव नसीयर ने बयान जारी कर कल यानी 27 मार्च को दिल्ली की सभी अदालतों में प्रदर्शन करने का आह्वान किया है।

संजीव नसीयर ने कहा है कि दिल्ली की सभी अदालतों में वकील करीब साढ़े बारह बजे एक जगह जुटेंगे और अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध करेंगे। संजीव नसीयर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि केजरीवाल को 21 मार्च को साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया। ऐसे में वकीलों के समुदाय ने तय किया है कि दिल्ली की सभी अदालतों में 27 मार्च को एक बड़ा प्रदर्शन किया जाए। वकील सभी अदालतों में साढ़े बारह बजे जुटेंगे और प्रदर्शन करेंगे।

संजीव नसीयर के मुताबिक वकील दिल्ली में पटियाला हाउस कोर्ट, द्वारका कोर्ट, साकेत कोर्ट, कड़कड़डूमा कोर्ट, तीस हजारी कोर्ट, रोहिणी कोर्ट और राऊज एवेन्यू कोर्ट में प्रदर्शन करेंगे।

उल्लेखनीय है कि ईडी ने केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। 22 मार्च को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को 28 मार्च तक की ईडी हिरासत में भेज दिया था। केजरीवाल फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं। 27 मार्च को ही दिल्ली हाई कोर्ट में केजरीवाल की गिरफ्तारी और ईडी की हिरासत को चुनौती देने वाली याचिका पर जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की अध्यक्षता वाली बेंच सुनवाई करने वाली है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर