Thursday, October 31, 2024
Homeखेलफिल्म 'सितारे जमीन पर' से दमदार वापसी करेंगे आमिर खान

फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ से दमदार वापसी करेंगे आमिर खान

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। इस फिल्म को सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड के चलते काफी नुकसान हुआ। इसके बाद आमिर ने एक्टिंग से ब्रेक लेने का ऐलान कर दिया और उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि अब वो सिर्फ फिल्में प्रोड्यूस करेंगे। दर्शक इस बात का इंतजार कर रहे थे कि आमिर कब एक्टिंग में वापसी करेंगे।

ऐसे में आमिर खान ने ऐलान किया कि वह जल्द ही फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का निर्माण करेंगे। आमिर ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी। अब फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर नई जानकारी सामने आ रही है। आमिर ने इस फिल्म की रिलीज डेट के बारे में खुलासा किया है।

इतना ही नहीं उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि इस फिल्म में आमिर ही मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। मीडिया को दिए इंटरव्यू में आमिर खान ने कहा, ‘मेरी आने वाली फिल्म जिसमें मैं मुख्य भूमिका में नजर आऊंगा, उसका नाम ‘सितारे जमीन पर’ है। इसकी शूटिंग अभी शुरू हुई है। हम इस फिल्म को इस साल क्रिसमस तक दर्शकों के सामने लाने की कोशिश कर रहे हैं। मैंने वास्तव में फिल्म का आनंद लिया और यह आपका भी मनोरंजन करेगी।”

‘सितारे जमीन पर’ के अलावा आमिर खान कुछ और फिल्मों में छोटे किरदारों में नजर आएंगे लेकिन आमिर खान ‘सितारे जमीन पर’ से दमदार वापसी करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया देशमुख भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। जेनेलिया हाल ही में अपने पति रितेश देशमुख की फिल्म ‘वेड’ में नजर आईं और उन्होंने मराठी में डेब्यू किया। दर्शकों को आमिर की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर