Thursday, November 28, 2024
Homeखेलस्थायी, सुलभ, सस्ती और विश्वसनीय बिजली आपूर्ति करने के लक्ष्य को करें...

स्थायी, सुलभ, सस्ती और विश्वसनीय बिजली आपूर्ति करने के लक्ष्य को करें हासिल: रघुराज राजेन्द्रन

मध्यप्रदेश की बिजली कंपनियों के मुख्यालय में 75 वे गणतंत्र दिवस समारोह में एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक रघुराज राजेन्द्रन पाण्डुताल मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर परेड की सलामी ली। उन्होंने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि हम सब मिल कर एक स्थायी, सुलभ, सस्ती और विश्वसनीय बिजली आपूर्ति करने के लक्ष्य को हासिल करेंगे। जो हमें सही मायनों में उस भविष्य की ओर ले जाएगा, जिसमें हमारे बच्चे अपनी बेहतर जिंदगी जी सकें।

रघुराज राजेन्द्रन ने कहा कि आवश्यकता इस बात की है कि स्वयं को पुन: समर्पित करें ताक‍ि हम दीर्घकालिक, कुशल व भरोसेमंद तरीके से व्यावसायिक तौर पर लक्ष्य को हासिल कर सकें। मध्यप्रदेश के लिए वर्ष 2023-24 इस दृष्ट‍ि से महत्वपूर्ण है क‍ि हम ने उर्जा सुरक्षा एवं ऊर्जा उपलब्धता को काफी सीमा तक अर्जित कर लिया है। प्रदेश की जनरेटिंग, ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन और मैनेजमेंट कंपनी के सभी कार्मिकों के परिश्रम, बेहतर प्रबंधन और दृढ़ता की बदौलत प्रदेश की आबादी, कुटीर और छोटे उद्योग व बड़े उच्चदाब उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है, वहीं कृषि‍ उपभोक्ताओं को औसतन 10 घंटे बिजली प्रदाय किया जा रहा है।

रघुराज राजेन्द्रन ने सोशल कार्पोरेट रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) गतिविध‍ि के रूप में कुपोष‍ित बच्चों की व्यक्त‍िगत जिम्मेदारी लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी, मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह, मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी, एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन व प्रशासन) राजीव कुमार गुप्ता सहित सहित बड़ी संख्‍या में अभियंता, कार्मिक, सेवानिवृत्‍त कर्मी, महिलाएं व बच्‍चे उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री जनमन योजना में 10952 जनजाति घर होंगे रोशन

रघुराज राजेन्द्रन ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 15 जनवरी को ‘प्रधानमंत्री जनजातीय आद‍िवासी न्याय महा अभ‍ियान (प्रधानमंत्री जनमन योजना) की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत 10952 जनजाति घरों को रोशन करने की योजना बनाई जा रही है।  

प्रदेश के इतिहास में सर्वाध‍िक बिजली सप्लाई का रिकार्ड

रघुराज राजेन्द्रन ने कहा कि में 29 दिसंबर 2023 को मध्यप्रदेश में बिजली की शीर्षस्थ मांग 17586 मेगावाट की सफलतापूर्वक सप्लाई की गई। य‍ह पिछले वर्ष के 17170 मेगावाट से 416 मेगावाट या 2 प्रतिशत अध‍िक है। 10 नवम्बर 2023 को प्रदेश के इतिहास की सर्वाध‍िक 3359.65 लाख यूनिट बिजली की सप्लाई की गई।

ताप विद्युत गृहों द्वारा अभी तक का सर्वाध‍िक उत्पादन

गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अत‍िथ‍ि रघुराज राजेन्द्रन ने कहा कि मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के ताप विद्युत गृहों द्वारा दिसंबर माह तक 21143 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया जो कि ताप विद्युत गृहों का अभी तक का सर्वाध‍िक विद्युत उत्पादन है। ताप विद्युत गृहों द्वारा अभी तक का न्यूनतम हीट रेट व ऑक्जलरी कंजम्पशन अर्जित किया गया।  पावर जनरेटिंग कंपनी के 10 ताप विद्युत गृहों ने वर्ष 2023-24 में 100 या इससे अध‍िक दिनों तक अनवरत संचालित रहने का नया रिकार्ड बनाया। पावर जनरेटिंग कंपनी के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की यूनिट नंबर 10 ने 305 व यूनिट नंबर 11 ने 236 दिन अनवरत संचालित रह कर व‍िश‍िष्ट कीर्तिमान स्थापित किए। 

भोपाल मेट्रो में प्रथम बार 132 केवी केबल से पावर सप्लाई

पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक रघुराज राजेन्द्रन ने कहा कि मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने पिछले वर्ष की तुलना में सिस्ट्म द्वारा पारेष‍ित ऊर्जा की मात्रा 8.25 प्रतिशत अध‍िक होने पर भी ट्रांसमिशन लॉसेस को 2.63 प्रतिशत पर सीमित रख कर बड़ी सफलता हासिल की। एमपी ट्रांस्को ने प्रथम बार 132 केवी केबल का उपयोग कर भोपाल मेट्रो को पावर सप्लाई हेतु ट्रांसमिशन लाइन को ऊर्जीकृत किया गया। ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा 220 केवी वोल्टेज श्रेणी के लगभग 10 हजार टावरों की टॉप पेट्रोलिंग का कार्य ड्रोन के माध्यम से संपादित किया गया जिसके परिणाम काफी उपयोगी रहे। इससे ट्रि‍पिंग व ब्रेकडाउन में 35 फीसदी तक कमी आई। पावर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा ओपन एक्सेस उपभोक्ताओं की सुलभता को दृष्ट‍िगत रखते हुए एक पोर्टल विकसित किया गया। वर्तमान में ट्रांस्को के 416 सब स्टेशन मौजूद हैं। पावर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा कार्मिकों को भविष्यन‍िध‍ि के किसी भी प्रकार के भुगतान के आवेदन की अद्यतन स्थि‍ति की जानकारी ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।

आरडीएसएस के उत्कृष्ट परिणाम

मध्यप्रदेश में बिजली आपूर्ति के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए और डिस्काम्स को उनकी परिचालन क्षमता और वित्तीय स्थिरता में सुधार करने में मदद करने के लिए आरडीएसएस को मंजूरी दी गई है। आरडीएसएस का मुख्य उद्देश्य वित्तीय रूप से टिकाऊ और परिचालन रूप से कुशल वितरण क्षेत्र के माध्यम से उपभोक्ताओं को बिजली की गुणवत्ता, विश्वसनीयता और सामर्थ्य में सुधार करना है। RDSS के अंतर्गत मध्यप्रदेश में अभी तक 263957 स्मार्ट मीटर, 497 केपेसिटर बैंक, 31 नए 33 Kv सब स्टेशन और 63 फीडर सेपरेशन के कार्य पूर्ण हो गए हैं। इन पहल व कार्यों को करने का उद्देश्य विद्युत वितरण प्रणाली को बेहतर बनाना है। अभी तक किए गए कार्यों के उत्कृष्ट परिणाम देखने को मिल रहे हैं। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने आरडीएसएस जैसी अति महत्वकांक्षी योजना हेतु जीआईएस एप तैयार करने और पश्च‍िम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सेंट्रल इन्वाईसिंग सॉल्यूशन (CIS) लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने शासकीय विभागों पर बकाया विद्युत देयकों की वसूली हेतु पोर्टल बना कर सराहनीय कार्य किया है।

110 विद्युतकर्मी उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत

गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अत‍िथ‍ि रघुराज राजेन्द्रन ने सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी को सर्वश्रेष्ठ विद्युत गृह के रूप में 3 लाख रूपए की राश‍ि व चलित शील्ड प्रदान की। संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर के विद्युत गृह क्रमांक तीन को सर्वश्रेष्ठ विद्युत गृह के पुरस्कार के रूप में 2 लाख रूपए की राश‍ि व चलित शील्ड एवं मरहीखेड़ा जल विद्युत गृह श‍िवपुरी को सर्वश्रेष्ठ जल विद्युत गृह के रूप में 1 लाख रूपए की राश‍ि व शील्ड प्रदान की गई। संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर को सर्वोत्तम अग्न‍िशमन सेवा के लिए दस हजार रूपए की राश‍ि के साथ शील्ड प्रदान की गई। समारोह में पावर मैनेजमेंट कंपनी के 18, पावर जनरेटिंग कंपनी के 22 व पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के 70 अभ‍ियंताओं व कार्मिकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर 18 ख‍िलाड़‍ियों को अख‍िल भारतीय विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मण्डल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया गया।

समारोह में सुरक्षा निरीक्षक प्रवीन कपूर के नेतृत्व में सुरक्षा विभाग के प्लाटून व बालक मंदिर स्कूल की छह टुकड़‍ियां परेड में शामिल हुईं। सुरक्षा विभाग के बैंड दल और बालक मंदिर स्कूल के बैंड दल ने राष्‍ट्रीय भावना से ओतप्रोत धुनों को प्रस्‍तुत किया। केन्‍द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के बाल कलाकारों और बालक मंदिर स्कूल के विद्यार्थ‍ियों ने रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत किए। समारोह का संचालन एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के जनसम्पर्क अधिकारी पंकज स्वामी और आभार प्रदर्शन पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन राजीव गुप्ता ने किया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर