भारत सरकार की शिक्षा मंत्रालय द्वारा स्थापित संस्था नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क देश के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, मेडिकल तथा फार्मेसी संस्थाओं सहित कुल तेरह कैटेगरी में रैंकिंग जारी करती है। एनआईआरएफ के द्वारा जारी अखिल भारतीय रैंकिंग 2023 कॉलेज कैटेगरी में आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज ने छठा स्थान प्राप्त किया है। इस वर्ष कुल आठ हजार से अधिक संस्थाओं ने रैंकिंग के लिए भागीदारी की थी। कॉलेज इससे पहले 2022 में सातवां रैंक प्राप्त कर चुका है। कॉलेज ने लगातार दूसरी बार शोध और अनुसंधान के क्षेत्र में दिल्ली विश्वविद्यालय में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।
कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर ज्ञानतोष कुमार झा ने एआरएसडी परिवार को यह मुकाम हासिल करने पर बधाई दी। प्राचार्य का मानना है कि महाविद्यालय आज जिस मुकाम पर है वह महाविद्यालय के दृढ़ संकल्प और राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व बोध का परिणाम है। सभी भागीदार शिक्षक, छात्र, कर्मचारी एवं पूर्व छात्र कॉलेज के इस दृढ़ संकल्प और दायित्व बोध से जुड़े हुए हैं और कॉलेज के विकास में अपना योगदान निरंतर दे रहे हैं।
विकास के जिस यज्ञ के प्रति कॉलेज दृढ़ संकल्पित है, उसमें गवर्निंग बॉडी के चेयरमैन एवं सदस्यों का अथक सहयोग और प्रयास, शिक्षकों के द्वारा दिए जा रहे शिक्षण प्रशिक्षण, किए जा रहे निरंतर शोध अनुसंधान, विद्यार्थियों के द्वारा किए जा रहे लगातार बेहतर प्रदर्शन, एलुमनी एसोसिएशन के सहयोग एवं प्लेसमेंट सेल के द्वारा छात्रों को उपलब्ध कराए जा रहे विशेष अवसर का महत्वपूर्ण योगदान है। इस दिशा में आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज अभी निरंतर प्रयासरत है, उसे लगातार नए मुकाम हासिल करने हैं। कॉलेज ने इससे पहले NAAC द्वारा A++ ग्रेड प्राप्त किया है जो प्राप्त प्वाइंट (3.77) की दृष्टि से दिल्ली विश्वविद्यालय का सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन है।