बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है और राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते।
इसी के अंतर्गत राजद नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को बिहार के युवाओं और रोजगार को लेकर बड़ा ऐलान किया है।
तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर उनकी सरकार बनी तो पहली कैबिनेट की बैठक में बेरोजगारों के हित में फैसला लिया जाएगा और 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि पहली कैबिनेट में पहली कलम से बिहार के 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे।
बिहार में 4 लाख 50 हज़ार रिक्तियाँ पहले से ही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, गृह विभाग सहित अन्य विभागों में राष्ट्रीय औसत के मानकों के हिसाब से बिहार में अभी 5 लाख 50 हज़ार नियुक्तियों की अत्यंत आवश्यकता है।
पहली कैबिनेट में पहली कलम से बिहार के 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे।
बिहार में 4 लाख 50 हज़ार रिक्तियाँ पहले से ही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, गृह विभाग सहित अन्य विभागों में राष्ट्रीय औसत के मानकों के हिसाब से बिहार में अभी 5 लाख 50 हज़ार नियुक्तियों की अत्यंत आवश्यकता है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 27, 2020