पटना (हि.स.)। बिहार में सत्तारूढ़ जदयू-राजद के बीच जारी खटपट के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आज इस्तीफा देने की चर्चा तेज है। कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार पूर्वांह 11 बजे विधायक दल की बैठक के बाद राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के साथ नई सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं।
भाजपा सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज दोपहर लगभग तीन बजे लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान के साथ दिल्ली से पटना आ रहे हैं। उनके रात आठ बजे तक यहां रुकने की संभावना है।
इस मनमुटाव के बीच राजद नेता तेजस्वी यादव ने अखबारों में विज्ञापन दिया है। इसमें उन्होंने अपनी पार्टी (सरकार नहीं) के कामों का ब्योरा दिया है। विज्ञापन में जदयू या नीतीश सरकार का जिक्र नहीं है।