भोपाल (हि.स.)। रेलवे द्वारा भोपाल मंडल के क्षेत्राधिकार में आने वाले 30 स्टेशनों पर स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जो दिनांक 14.03.2024 के 15.00 बजे से पूर्व तक स्वीकार किये जायेंगे।
जिन स्टेशनों पर बुकिंग एजेंट नियुक्त किए जाना है, उनमें सांची, शाजापुर, बीड़, बरखेड़ा, भिरंगी, बरुड, बरेठ, चारखेड़ाखुर्द, चारखेड़ा, धरमकुंडी, डोलरिया, गुनेरूबामोरी, हिनोतिया पीपलखेड़ा, कुरवाई कैथोरा, कंजिया, महादेवखेड़ी, माबन, मथेला, पलासनेर, पबई, पीलीघाट, पगढाल, पोवारखेड़ा, सुरगांव बंजारी, सुमेर, सूखीसेवनियाँ, ओबेदुल्लागंज, बुदनी, सेमरखेड़ी, शिवपुरी, शामिल हैं।
इन सभी स्टेशनों में रेल प्रशासन द्वारा तय किये गए समय के लिए स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट (एस.टी.बी.ए.) की नियुक्ति की जाएगी। चुने गए स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट स्टेशन पर यात्रियों को अनारक्षित यात्रा टिकट (यूटीएस), प्लेटफॉर्म टिकट एवं सीजन टिकट सहित सभी प्रकार के गैर रियायती अनारक्षित टिकट जारी कर सकेंगे तथा स्टेशन मास्टर के अनुमोदन के पश्चात रियायती अनारक्षित टिकट भी जारी कर सकेंगे।
इस योजना से सम्बंधित पूर्ण विवरण, आवेदन पत्र का प्रारूप, योग्यता एवं शर्तों आदि की जानकारी के लिए वेबसाइट www. wcr. indianrailways. gov.in पर जाकर सर्च कर सकते हैं।