Tuesday, November 5, 2024
Homeखेलधोखाधड़ी के आरोपित रेलवे के एक अधिकारी को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

धोखाधड़ी के आरोपित रेलवे के एक अधिकारी को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली (हि.स.)। मध्य रेलवे में नौकरी का झांसा देकर मोटी रकम की वसूली करने के आरोप में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने गुरुवार को मध्य रेलवे के एक पूर्व मुख्य डिपो सामग्री अधीक्षक (CDMS) को गिरफ्तार किया है। आरोपित राजेश आर नाइक को परेल वर्कशॉप, मध्य रेलवे, मुंबई से गिरफ्तार किया गया है।

सीबीआई के मुताबिक शिकायतकर्ता से आरोपित लोक सेवक ने संपर्क किया और उसने उसके दो बेटों को मध्य रेलवे में जूनियर क्लर्क के पद पर भर्ती कराने का वादा कर उससे 10,57,400 रुपये वसूल लिये। आरोपित ने शिकायतकर्ता को फर्जी नियुक्ति पत्र के साथ-साथ प्रशिक्षण आदेश भी जारी किए लेकिन वह बेटों को भर्ती नहीं करा सका।

सीबीआई ने आरोपितों के आधिकारिक और आवासीय परिसरों सहित तीन स्थानों पर तलाशी ली। इससे फर्जी प्रस्ताव पत्र, प्रशिक्षण आदेश, बैंक लेनदेन पर्चियां आदि जैसे आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए। नौकरी के इच्छुक 20 अभ्यर्थियों को भी कब्जे में लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर