केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीए और डीआर में 4 प्रतिशत की वृद्धि करने की घोषणा की है। सरकार की घोषणा के बाद कर्मचारियों और पेंशनर्स का डीए और डीआर 42 प्रतिशत से बढ़कर 46 प्रतिशत हो गया है। डीए और डीआर का लाभ कर्मचारियों और पेंशनर्स को जुलाई से दिया जाएगा।
डीए और डीआर में वृद्धि का लाभ केंद्र सरकार के 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनर्स को होगा। डीए बढ़ोतरी 1 जुलाई, 2023 से प्रभावी होगी। इसका आशय ये है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को जुलाई और अक्टूबर के बीच की अवधि के एरियर के साथ नवंबर महीने से बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा।