Monday, November 25, 2024
Homeखेलनए रिकॉर्ड बनाने की ओर चारधाम यात्रा, 12 दिनों में ही दर्शनार्थियों...

नए रिकॉर्ड बनाने की ओर चारधाम यात्रा, 12 दिनों में ही दर्शनार्थियों का आंकड़ा आठ लाख पार

देहरादून (हि.स.)। देश-दुनिया के तीर्थयात्रियों के उत्साह को देखते हुए इस बार चारधाम यात्रा नए रिकार्ड की तरफ बढ़ रही है। 12 दिनों के यात्रा काल में चारों धामों में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा आठ लाख पार कर चुका है। अब तक कुल 806281 श्रद्धालु चारधाम दर्शन कर चुके हैं। अकेले केदारनाथ धाम में 357875 श्रद्धालु पहुंचे। वहीं चारधाम यात्रा के लिए अब तक 31 लाख के करीब श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं। इसमें भी सबसे अधिक तीर्थयात्री केदारनाथ के पंजीकरण कराए हैं।

केदारनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में सबसे अधिक उत्साह है। यही कारण है कि बाबा के दर पर जाने वालों की संख्या सर्वाधिक है। आस्था की डगर उन्हें ऐसे खींच लाई है कि उनके सामने अव्यवस्था और जाम जैसी समस्याएं भी बौनी साबित हुई है। देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं का उत्साह इस बार चारधाम में सभी रिकॉर्ड तोड़ेगा। तीर्थयात्रियों के उत्साह का आलम यह है कि उन्हें मंदिरों में दर्शन के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ रही है। देर रात तक दर्शन करने पड़ रहे हैं।

केदारनाथ धाम के लिए अधिक क्रेज, पंजीकरण भी सर्वाधिक

चारों धाम के दर्शन की बात करें तो केदारनाथ धाम में अब तक 357875 श्रद्धालु दर्शन किए हैं। बद्रीनाथ धाम में 290065 श्रद्धालु तो यमुनोत्री धाम में 151827 व गंगोत्री धाम में अब तक 138238 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। पिछले वर्ष 56 लाख श्रद्धालु चारधाम दर्शन किए थे। वहीं पंजीकरण पर गौर करें तो चारधाम यात्रा के लिए अब तक 31 लाख के करीब श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर