देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन की नई दवा 2-DG लॉन्च की।
इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अभी हमें निश्चिंत होने की जरूरत नहीं है और न ही थकने और थमने की जरूरत है। क्योंकि यह बीमारी दूसरी बार आई है और आगे भी इस बारे में कुछ निश्चित नहीं है। हमें पूरी सतर्कता के साथ कदम आगे बढ़ाने होंगे।
वहीं डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि डीआरडीओ के सहयोग से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में तैयार की गई एंटी कोविड दवा 2-DG हमारा पहला शोध आधारित स्वदेशी परिणाम होगा। इस दवा से कोरोना के मरीज को ठीक होने में लगने वाला समय कम हो जाता है। इतना ही नहीं इस दवा के प्रभाव से रोगी के ऑक्सीजन की निर्भरता भी कम होती है।
गौरतलब है कि तीन क्लीनिकल ट्रायल के बाद 1 मई को डीसीजीआई की ओर से इसके आपातकाल उपयोग की अनुमति मिल गई है। पाउडर के रूप में इस ड्रग को एक सैशे में दिया जाएगा जो पानी में घोलकर लेना होगा। यह संक्रमित कोशिकाओं पर जाकर वायरस की वृद्धि को रोकने में सक्षम है।