Tuesday, November 26, 2024
Homeखेलसीमा सील होने के कारण पानी और जलकुंभी पार कर भारत पहुंच...

सीमा सील होने के कारण पानी और जलकुंभी पार कर भारत पहुंच रहे नेपाल में फंसे भारतीय

अररिया (हि.स.)। अररिया में हो रहे मतदान को लेकर भारत नेपाल की सीमा को सील कर दिया गया है, जिससे कोई भी एक दूसरे देश में आवाजाही नहीं कर सके। जोगबनी मुख्य बॉर्डर पर दोनों ओर दोनों देशों की सुरक्षाकर्मी और अधिकारी तैनात हैं।

दोनो देशों के बीच सरहद की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों के साथ साथ पुलिस की बाइक गश्ती टीम भी बॉर्डर पर गश्त करते और सीमा पार करने की जद्दोजहद में बैठे लोगों को हटाते देखे गए लेकिन इन सबके बीच नेपाल में फंसे भारतीयों को जब मुख्य बॉर्डर से भारत की ओर आने नहीं दिया गया तो बड़ी संख्या में भारतीयों को नेपाल से ग्रामीण इलाके की ओर से जलकुंभी और पानी पार कर आते जाते देखा गया। सुरक्षाकर्मियों से किसी तरह बीच बचाव कर सुरक्षित भारत पहुंचने की जद्दोजहद में दिखे। पानी और जलकुंभी को पार कर बड़ी संख्या में भारतीयों को भारत पहुंचते देखा गया।

उल्लेखनीय हो कि भारत नेपाल के अधिकारियों के बीच पिछले दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर 48 घंटे पहले सीमा सील करने के निर्णय के आलोक में रविवार शाम को छह बजे भारत नेपाल सीमा को सील कर दिया गया था।भारत की ओर से अररिया जिला प्रशासन और नेपाल की ओर से मोरंग जिला प्रशासन ने बॉर्डर सील करने का संयुक्त निर्णय लिया था।

संबंधित समाचार

ताजा खबर